हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीन नगर पालिका व एक नगर पंचायत की प्रस्तावित सूची जारी होने के बाद छह अप्रैल आपत्ती के लिए अंतिम दिन था। ऐसे में जनपद के 101 वार्डों के लिए कुल मिलाकर 19 आपत्तियां आई हैं जबकि दिसंबर में यह आपत्तियां 61 थी। हापुड़ में 10, पिलखुवा में आठ, गढ़ में एक आपत्ति प्राप्त हुई है जिसका कमेटी निस्तारण करेगी। हालांकि बाबूगढ़ में एक भी आपत्ति नहीं आई है।
सहायक निर्वाचन अधिकारी श्रवण कुमार त्यागी ने बताया कि समय सीमा के बाद आने वाली आपत्तियों पर गौर नहीं किया जाएगा। वार्डों को लेकर आने वाली आपत्तियों का कमेटी निस्तारण करेगी और अध्यक्ष पद के लिए आपत्तियां सीधे शासन को भेजी गई हैं जिनका निस्तारण वहीं से होगा।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586