नहर में डूबे दीपांशु का शव नहीं मिला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना हापुड़ देहात के अंतर्गत गांव काठीखेड़ा नहर में पांच दिन पहले डूबे 18 साल के दीपांशु का शव मंगलवार की सुबह तक न मिलने से परिवारजन व ग्रामीण तथा मौहल्लेवासी घटनास्थल से लौट गए। अब गोताखोरों ने भी आस छोड़ दी है।
बता दें कि हापुड़ के इंद्रगढ़ी मौहल्ले के सतीश का बेटा 18 वर्षीय दीपांशु अपने चाचा 25 वर्षीय संदीप के साथ गंग नहर में नहाने गया था। नहाते वक्त चाचा-भतीजे नहर में डूब गए। गोताखोरों व ग्रामीणों ने मिलकर नहर में चाचा-भतीजे को खोजना शुरु किया तो संदीप का शव नहर में मिल गया, परंतु दीपांशु का शव नहीं मिला। गोताखोरों ने नहर मे दूर-दूर तक दीपांशु को खोजने का प्रयास किया परंतु मंगलवार की सुबह तक दीपांशु का शव नहीं मिला। ऐसा समझा जाता है कि दीपांशु का शव या तो बह कर दूर निकल गया अथवा मिट्टी आदि में दब गया। फिलहाल गोताखोर दल वापिस लौट गया है।