हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): फर्जी बिलिंग और बोगस इनवायस से जुड़े हापुड़ के टिम्बर व्यापारी संजीव गोयल के हापुड़ प्रतिष्ठान से बरामद पेपर्स का वाणिज्य कर विभाग गहनता से अध्ययन करने में जुटा है और अभी तक करीब डेढ़ करोड़ रुपए की जीएसटी कर चोरी पकड़ में आ चुकी है और यह चोरी अधिन होने की आशंका जताई जा रही है। बोगस बिलिंग के धंधे से अन्य लोगों के जुड़े होने वालों पर भी गाज गिर सकती है।
बता दें कि दिसम्बर-2021 के अंतिम सप्ताह में जीएसटी के प्रवर्तन दल ने हापुड़ के टिम्बर व्यापारी संजीव गोयल के गढ़ रोड स्थित प्रतिष्ठान पर छापा मारा था। व्यापारी वर्ष-2018 से इस धंधे से जुड़ा था। प्रतिष्ठान के परिसर में लाखों रुपुए की आम की लकड़ी का भंडारण था। वाणिज्य कर सूत्रों के अनुसार व्यापारी संजीव गोयल द्वारा संचालित फर्म किशन चंद एंड कम्पनी तथा के.सी टिम्बर से व्यापार करने वाले व्यापारियों की लिस्ट बनाई जा रही है। उन्हे भी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है। संजीव गोयल के ठिकाने से बरामद पेपर्स का गहनता से अध्ययन व विश्लेषण जारी है। व्यापारी द्वारा बोगस बिलिंग के साथ-साथ अंडर वैल्यू बिल भी जारी किए गए है।
हापुड़ में खुल गया UP37 THE CAFE, 7300714249