सट्टेबाज पुलिस के हत्थे चढ़ा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):थाना हापुड देहात पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 510 रूपए पैन,सट्टा पर्ची बरामद की है
हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं जुआरी व सट्टेबाजों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुआ व सट्टा खेलते समय एक सटोरिए को धर दबोचा जिसके कब्जे से नकदी, सट्टा पर्चा व पेन बरामद की है।आरोपी मौहल्ला कविनगर का शेखर है।पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
30 हजार देकर ई-रिक्शा ले जाएं, साथ में टीवी, वाशिंग मशीन या आरओ बिल्कुल फ्री: 7906867483