ब्रह्मा देवी विद्यालय की छात्राओं ने खो-खो में बाजी मारी
हापुड,सीमन(ehapurnews.com): मेरठ में आयोजित दो दिवसीय महासंग्राम खो-खो प्रतियोगिता के बाल वर्ग व तरुण वर्ग में हापुड़ से श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर तथा डिस्ट्रिक्ट खो खो एसोसिएशन की बालिकाओं ने एन आई एस कोच योगेश बौद्ध के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया तथा अपने पुल के सभी मैच जीते और विद्यालय की छात्राओं ने तृतीय स्थान व द्वितीय स्थान प्राप्त किया।छात्राओं के बाजी मारने पर श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य, प्रबंधक तथा डिस्ट्रिक्ट खो-खो एसोसिएशन हापुड़ के महासचिव रविंद्र गुर्जर ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आर. जी. सुमंगलम फार्मस बुक कराने के लिए कॉल करें : 7017182102