हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : थाना बाबूगढ़ के गांव छपकौली के श्री श्यामेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को ब्रहमलीन जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी दिव्यानंद तीर्थ जी का प्रकटोत्सव मनाया। इस अवसर पर ब्रहमलीन हुए और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। भानुपूरा पीठ के शंकराचार्य श्री ज्ञानानंद स्वामी जी ने अनुयायियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ब्रहमलीन शंकराचार्य ने अपना सम्पूर्ण जीवन भारतीय व सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित कर दिया था। उनके आदर्श व सिध्दान्त अनुकरणीय है। उन्होने युवाओं से कहा कि वे पाश्चात्य संस्कृति से दूर रह कर भारतीय परिवेश में रहें। विश्व में भारतीय संस्कृति से श्रेष्ठ अन्य कोई संस्कृति नहीं है। आज विदेशी भी भारतीय संस्कृति का अनुसरण कर रहे हैं।
