हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आई. आई. ए. के मंथन शिविर के अंतर्गत आई आई ए चेप्टर हापुड़ के चेयरमैन शांतनु सिंघल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन सोसाइटी भवन, धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया पर किया गया। बैठक में मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने विशिष्ठ अथिति के रूप में अपनी उपस्थिति दी।बैठक में आई आई ए चेप्टर के पदाधिकारियों द्वारा सांसद के स्वागत के पश्चात सांसद ने केंद्र सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों, विशेषकर उद्यमियों को सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बताया।बैठक में आई आई ए के पदाधिकारियों एवं उपस्थित उद्यमी बंधुओ द्वारा सांसद के समक्ष हापुड़ जिले एवं धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में चल रहे उद्योगों के समस्याओं को रखा जिसमे धीरखेड़ा इंडस्ट्रियल एरिया में :-
1) पक्की सड़क न होने की समस्या,
२) एरिया में जल निकासी के लिए समुचित नाली एवं नालों के ना होने से जल भराव के समस्या
(3) इंडस्ट्रियल एरिया में अग्नि शमन केंद्र या अग्नि शमन गाड़ी का न होने के समस्या
(4) हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा भवन निर्माण की दशा में ज्यादा डेवलपमेंट चार्ज लेना तथा जिला परिसीमन के समस्या पर चर्चा के गईं।
इसके अलावा हापुड़ एवं इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगों के बिजली के बिलों में अनावश्यक चार्जेस के जुड़े होने पर भी चर्चा के गई। बैठक में सांसद ने सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना एवं उनके तात्कालिक एवं त्वरित गति से निवारण कराने का आश्वाशन दिया।
बैठक में पवन शर्मा (चेप्टर सचिव), सतीश बंसल (कोषाध्यक्ष), विजय शंकर शर्मा (केंद्रीय सचिव), अशोक छारिया (केंद्रीय कार्यकारणी समिति सदस्य), राजेंद्र गुप्ता, धीरज चुग, प्रमोद गोयल, अतुल गोयल, प्रशांत मित्तल, कपिल अरोड़ा, नीरज गुप्ता, लवलीन गुप्ता एवं सुनील जैन तथा अन्य उद्यमी बंधु शामिल हुए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606