वर्ल्ड अर्थ डे पर ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में वर्ल्ड अर्थ डे का आयोजन किया गया । इस मौके पर पर्यावरण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विद्यार्थियों ने कार्यक्रम आयोजित किए । विद्यार्थियों ने रिफ्यूज, रीयूज, रीसायकल तथा रिड्यूस जैसे मुद्दों के ऊपर अपने विचार रखे। विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करते हुए, पृथ्वी और पर्यावरण को कैसे बचाएं, इसके लिए अपने सुंदर विचार रखें ।पानी, बिजली का कैसे सही प्रयोग किया जाए । प्लास्टिक की थैलियों का प्रयोग बंद करके कागज तथा कपड़े के थैलों का प्रयोग जाए , जैसे मुद्दे उठाए।
इस अवसर पर विद्यालय में पोस्टर मेकिंग, मॉडल्स मेकिंग, फ़ूल पत्तियों से चित्रकारी आदि कार्यक्रम आयोजित किए। साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार बनाने के लिए पौधारोपण भी कराया गया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रधानाचार्य रेशू गोयल ने कहा कि बच्चों के अंदर यह समझ विकसित करना जरूरी है कि इस धरती पर हम रहते हैं और इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हमारी है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606