
ब्रज भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा बहिष्कार करे-
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में 5 अक्टूबर से श्री शिव महापुराण कथा पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे।यह वही पंडित प्रदीप मिश्रा है जिसने ब्रज की श्री राधारानी के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके विरोध में तमाम ब्रजवासी उठ खड़े हुए थे और बाद में मिश्रा ने ब्रजवासियों से क्षमा मांगते हुए बरसाना के श्री राधारानी मंदिर में नाक रगड़ कर माफी मांगी थी।हापुड के ब्रज भक्त भी पंडित प्रदीप मिश्रा से खफा है।ब्रज साहित्य के लेखक व ब्रज भक्त सत्यप्रकाश सीमन ने ब्रज भक्तो से आव्हान किया है कि पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का बहिष्कार करें और प्रशासन से अनुरोध है कि कथा की अनुमति न दी जाए।कथा के लिए भारी चंदा एकत्र हो रहा है।लाखों की भीड़ जुटाने के लिए पंडाल में व्यवस्था की गई है।पुलिस व प्रशासन के समक्ष श्रोताओ की भीड को संभालना एक चुनौती होगा।