बाहर आने को तरस रहा है रिश्वतखोर जेई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका के निर्माण विभाग के अवर अभियंता सिविल गिरीश कुमार सागर इन दिनों जेल से बाहर आने के लिए तरस रहा है। रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर को मेरठ से आई भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने हाल ही में गिरफ्तार किया था और पिलखुवा पुलिस के हवाले कर दिया था जहां से उसे विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण में पेश किया गया जहां से उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। ऐसे में जूनियर इंजीनियर की बेचैनी बढ़ती जा रही हैं।
यह है मामला: आपको बता दें कि तीन फरवरी वर्ष 2020 को मेरठ की एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक कुंवर पाल सिंह पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद कुमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था जो कि ठेकेदार को भुगतान करने की एवज में कमीशन के रूप में रिश्वत ले रहा था। उस दौरान निरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विनोद कुमार उर्फ छोटेलाल पुत्र मोहनलाल निवासी पड़ीयों वाली गली पिलखुवा, जेई गिरीश कुमार तथा लिपिक शैलेंद्र कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में मुकदमा दर्ज किया था। टीम ने विनोद कुमार को जेल भेज दिया था। मामले में कोर्ट से जेई गिरीश कुमार के एनबीडब्लयू जारी हुए थे जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर पिलखुवा पुलिस के हवाले कर दिया जो फिलहाल जेल में है।
दिवाली के लिए होलसेल के दामों पर खरीदें उपहार: 9837477500