
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संचालित एक ईंट-भट्ठा संचालक पर जीएसटी विभाग ने सात लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। जीएसटी भुगतान न करने पर यह कार्रवाई की गई है। अधिकारियों का कहना है कि बारिश के बाद अभियान में गति लाई जाएगी।
ईंट-भट्टा पर छह और 12% टैक्स निर्धारण है। समाधान योजना का विकल्प चुनने वाले कारोबारी आईटीसी के बिना छह फ़ीसदी जीएसटी का भुगतान करते हैं। समाधान चुनने का विकल्प न चुने वाले कारोबारी को आईटीसी के 12 फीसदी जीएसटी का भुगतान करना होता है लेकिन ईंट भट्ठा संचालक इसमें हेरा-फेरी कर विभाग को चूना लगा रहे हैं।
कारोबारी समाधान योजना का विकल्प नहीं अपनाते और ईंट के निर्माण में इस्तेमाल कच्चे माल पर आईटीसी क्लेम करते हुए 12 फीसदी की दर से टैक्स का भुगतान कर रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि जिले में 10 से अधिक ईट भट्ठा संचालक ऐसे हैं जिनके स्टॉक की जानकारी नहीं है। यह जीएसटी भी दाखिल नहीं कर रहे। फिलहाल राज्य कर विभाग द्वारा एक कारोबारी पर सात लाख का जुर्माना लगाया गया है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586