हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर-बृजघाट के सौंदर्यीकरण व पर्यटकों की सुविधाओं के विकास पर 75 करोड़ रुपए सूबे की सरकार खर्च करेगी जिसकी योजना को अंतिम रुप दिया जा चुका है। नई दिल्ली पर्यटन विभाग के उपनिदेशक प्रीति श्रीवास्तव के अनुसार वित्तीय वर्ष-2023-24 में तीन प्रमुख पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार है। शांकुभरी देवी, शुकतीर्थ और बृजघाट गढ़मुक्तेश्वर के लिए कार्ययोजना बनाकर प्रदेश सरकार को भेजी है। कार्ययोजना को स्वीकृति एवं बजट अवमुक्त होते ही तीनों पर्यटन स्थलों पर कार्य शुरु कराया जाएगा।
गढ़मुक्तेश्वर-बृजघाट पर विकास का यह है लक्ष्य-मल्टीलेवल पार्किंग, प्रवेश द्वार, वीआईपी घाट पर पर्यटन सुविधाएं, टीएफसी कम मल्टीकल्चर हब, गंगा मंदिर, नक्का कुआं, गंगा घाट लठीरा का पर्यटन विकास, फसाड़ लाइटिंग, सुलभ शौचालय, गढ़मूक्तेश्वर फव्वारा चौक का सौंदर्यीकरण, हापुड़ जिले में साइनेज स्थापना का कार्य कराए जाने की योजना बनाई गई है।
बता दें कि बड़े-छोटे दोनों श्रेणी के पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटकों की सुविधाओं पर फोकस करते हुए कार्ययोजना तैयार क जा रही है। मेरठ-सहारनपुर मंडल के तीन बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों को चुना गया है। इनमें शाकुंभरी देवी शक्ति पीट सहारनपुर, शुक्रतीर्थ धाम मुजफ्फरनगर एवं ब्रजघाट गढ़मुक्तेश्वर को शामिल किया गया है। तीनों स्थलों पर मथुरा, वृंदावन की तर्ज पर टीएफसी (टूरिस्ट फेसिलेटी सेंटर) का निर्माण होगा। इन तीनों तीर्थस्थलों के विकास पर 225 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
VIDEO: वीर जी मलाई चाप: अब नॉन वेज का स्वाद वेज में : 8266888248, 9634049246