हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के ब्रजघाट के रहने वाले सोनू कुमार की मोदीनगर में स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर मोदीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पल में कुशल तैराकों की तैनाती नहीं थी। यदि तैनाती की होती तो यह हादसा न होता।
आपको बता दें कि सोनू अपने माता-पिता की मौत के बाद मोदीनगर के गांव बखरवा में अपने मामा के यहां रहता था जो वहां पढ़ाई कर रहा था। रविवार की शाम वह अपने साथियों के साथ मोदीनगर की सारा रोड पर स्थित स्विमिंग पूल में नहाने के लिए गया। गहरे पानी में जाने से उसकी मौत हो गई। जब तक सोनू को बाहर निकाला उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।