हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के प्रीत विहार सेकंड सिटी पार्क के मुख्य रास्ते पर एक पेड़ की टूटी टहनी हादसों को न्योता दे रही है। किसी कारण यह टहनी टूट गई जिसकी वजह से आने जाने वाले लोगों पर हादसे का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में लोगों की मांग है कि शीघ्र से शीघ्र इस टहनी को यहां से हटाया जाए।
मंगलवार को जब लोग प्रीत विहार सेकंड सिटी पार्क के मुख्य रास्ते पर पहुंचे तो पेड़ की एक शाखा टूटी देख उन्होंने इस पर चिंता जाहिर की और वन विभाग का ध्यान इस ओर खींचा है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700