बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी जनपद हापुड़ में रविवार को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का 67वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया। हापुड़ के बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती से दीर्घ आयु होने के कामना की। हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित एक बैंकट हाल में बहुजन समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी तादाद में बहन मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए एक सैलाब के रुप में उमड़ पड़े। समारोह में उपस्थित बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बहन मायावती का जन्मदिन मनाया।
बसपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने महिलाओं व नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज व पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा बहुजन समाज पार्टी में निहित है। बहन मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही है। बसपा के शासन काल में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित थी। अपराधों पर पूरी तरह अंकुश था। गुंडों व माफियों की जगह जेल में थी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बसपा लोगों को तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है। समारोह में श्रीपाल सिंह, दिलीप कुमार, हितेश मोदी, बाबूराम सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878