बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया






Share

बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का जन्मदिन कल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बहुजन समाज पार्टी जनपद हापुड़ में रविवार को बसपा सुप्रीमो बहन मायावती का 67वां जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रुप में मनाया। हापुड़ के बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बहन मायावती से दीर्घ आयु होने के कामना की। हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित एक बैंकट हाल में बहुजन समाज की महिलाएं व पुरुष बड़ी तादाद में बहन मायावती का जन्मदिन मनाने के लिए एक सैलाब के रुप में उमड़ पड़े। समारोह में उपस्थित बसपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने केक काटकर बहन मायावती का जन्मदिन मनाया।

बसपा के जिलाध्यक्ष देवेंद्र भारती ने महिलाओं व नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज व पिछड़ा वर्ग के हितों की रक्षा बहुजन समाज पार्टी में निहित है। बहन मायावती उत्तर प्रदेश की चार बार मुख्यमंत्री रही है। बसपा के शासन काल में महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित थी। अपराधों पर पूरी तरह अंकुश था। गुंडों व माफियों की जगह जेल में थी। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। बसपा लोगों को तोड़ने में नहीं जोड़ने में विश्वास रखती है। समारोह में श्रीपाल सिंह, दिलीप कुमार, हितेश मोदी, बाबूराम सहित बड़ी तादाद में लोग उपस्थित थे।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

11 पुलिस वालों के तबादले

Share

Shareहापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से 11 पुलिस वालों के तबादले किए गए है।       पुलिस के अनुसार पुलिस लाइन से दरोगा विनोद कुमार को वरिष्ठ पुलिस उपनिरीक्षक हाफिजपुर,दरोगा आशीष कुमार को थाना बाबूगढ़ की पुलिस चौकी मुदाफरा का प्रभारी, दरोगा दीनदयाल को थाना गढ़मुक्तेश्वर , दरोगा दिलशाद को हापुड़ कोतवाली , महिला कांस्टेबल राजबाला शर्मा को महिला थाना, हाफिजपुर के एस एस आई गोपाल शर्मा को थाना पिलखुवा का एस एस आई, गढ़मुक्तेश्वर के दरोगा अमित सिंह को गढ़ कस्बा चौकी प्रभारी,गढ़ कस्बा चौकी प्रभारी मनीष चौहान को हाफिजपुर,मुदाफरा बाबूगढ़ से दरोगा अरुण गिरी को थाना गढ़, हाफिजपुर से दरोगा ब्रिजेश यादव को औद्योगिक क्षेत्र धौलाना तथा दरोगा नवीन गौतम को औद्योगिक क्षेत्र से लाइन भेजा गया है। Related posts:यूपी में आदर्श आचार संहिता लागू, पढ़े नियमहापुड़: घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, मुकदमा दर्जजीजा ने साली पर चलाई गोली, पैर में लगीOriginally posted 2020-03-21 11:36:09.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!