बुद्ध जंयती मनाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान व अर्न्तराष्ट्रीय बौद्ध भिक्षु संघ द्वारा महा मानव दुनिया के प्रकाश विश्व गुरू तथागत गौतम बुद्ध की 2526वी जयन्ती का शुभारम्भ त्रिशण पंचशील से प्रारम्भ हुआ। इसके बाद गरीब लोगों को भोजन दान व प्रसाद वितरण प्रारम्भ हुआ आज के दिन तथागत बुद्ध का जन्म हुआ आज के दिन ज्ञान पैदा हुआ तथा आज के दिन ही महापरिनिर्वाण हुआ। ऐसी घटना किसी के साथ नही हुई जो बुद्ध के साथ हुई आज पूरी दुनिया बुद्ध जयन्ती मना रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान बुद्ध लोक मेरठ रोड हापुड के परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर डा० एल०अश्वघोष चैयरमैन अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान, डा० आकीहितो औतानी उपाध्यक्ष विश्व बौद्ध भातृत्व थाईलैंड, देव कुमार गौतम, राजकुमार जौहरी, वी०के० त्यागी, राकेश कुमार बौद्ध सचिव, भारतीय बौद्ध कला एवं संस्कृति परिषद, हरशरण, हर्षवर्धन, डा० नरेश सागर, मा० विजय कुमार तथा चैयरमैन पद के उम्मीदवार श्रीपाल व मानवी आदि ने डा० एल०अश्वघोश से आर्शीवाद प्राप्त किया।
एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:
हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए