बुद्ध जंयती मनाई






Share

बुद्ध जंयती मनाई

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान व अर्न्तराष्ट्रीय बौद्ध भिक्षु संघ द्वारा महा मानव दुनिया के प्रकाश विश्व गुरू तथागत गौतम बुद्ध की 2526वी जयन्ती का शुभारम्भ त्रिशण पंचशील से प्रारम्भ हुआ। इसके बाद गरीब लोगों को भोजन दान व प्रसाद वितरण प्रारम्भ हुआ आज के दिन तथागत बुद्ध का जन्म हुआ आज के दिन ज्ञान पैदा हुआ तथा आज के दिन ही महापरिनिर्वाण हुआ। ऐसी घटना किसी के साथ नही हुई जो बुद्ध के साथ हुई आज पूरी दुनिया बुद्ध जयन्ती मना रही हैं। अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान बुद्ध लोक मेरठ रोड हापुड के परिसर में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लगभग 500 व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर डा० एल०अश्वघोष चैयरमैन अन्तर्राष्ट्रीय बुद्ध शिक्षा संस्थान, डा० आकीहितो औतानी उपाध्यक्ष विश्व बौद्ध भातृत्व थाईलैंड, देव कुमार गौतम, राजकुमार जौहरी, वी०के० त्यागी, राकेश कुमार बौद्ध सचिव, भारतीय बौद्ध कला एवं संस्कृति परिषद, हरशरण, हर्षवर्धन, डा० नरेश सागर, मा० विजय कुमार तथा चैयरमैन पद के उम्मीदवार श्रीपाल व मानवी आदि ने डा० एल०अश्वघोश से आर्शीवाद प्राप्त किया।

एक ही फोन पर कराएं किसी भी तरह का इंश्योरेंस: 9756129288:

हापुड़ के वार्ड-23 से सभासद पद के भाजपा प्रत्याशी आदित्य सूद को वोट देकर विजयी बनाए

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़

Share

Shareहापुड़, सीमन : हापुड़ पुलिस ने बुलदशहर रोड पर स्थित एक मकान पर छापामार कर घरेलू गैस सिलेंडर के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से गृहस्वामी को गिरफ्तार कर 25 गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग  मोटर मशीन बरामद की है। गृहस्वामी घरेलू गैस सिलेंडर से वाहनों में गैस रिफलिंग का धंधा करता था।     पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बुलदंशहर रोड पर स्थित एक घर में गृहस्वामी मरगूब घरेलू गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस रिफिल करने का धंधा करता है और हर वक्त घर में घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा रहता है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुलिस ने सूचना को स्टीक मानकर मरगूब के घर दबिश दी और मौके से 16 भरे हुए गैस सिलेंडर तथा 9 खाली गैस सिलेंडर तथा पांच गैस रिफलिंग मोटर मशीन बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को सोमवार को जेल भेज दिया।हापुड़ में बरामद गैस सिलेंडर का जखीरा। (छाया:सीमन) Related posts:भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की पहली बैठकहापुड़ में एक कोरोना मरीज मिलाCBSE XII RESULT: समर्थ ने कॉमर्स विषय से हासिल किए 94% अंकOriginally posted 2020-03-09 11:54:01.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!