हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के गांव अब्दुल्लापुर में एक भैंस घर की छत पर चढ़ गई। किसान ने कड़ी मशक्कत कर भैंस को छत से नीचे उतारा और राहत की सांस ली।
मामला अब्दुल्लापुर का है जहां शनिवार की दोपहर एक भैंस मकान में दाखिल हुई और छत पर चढ़ गई जब ग्रामीणों की नजर भैंस पर पड़ी तो लोग शोर मचाने लगे। आनन-फानन में पशुपालक मौके पर पहुंचा जिसने भैंस को कड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा।