हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद पिलखुवा के बकायेदारों पर 50 लाख से अधिक का गृह कर बकाया है जिसकी वसूली के लिए कई बार नोटिस भी जारी किए गए हैं लेकिन किसी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा के अधिकारियों ने भी टैक्स वसूली के लिए कमर कस ली है। यदि तय सीमा में कर जमा ना किया गया तो भवन सील करने की कार्रवाई नगर निकाय करेगा।
वर्ष 2021-22 में 50 लाख का गृह कर वसूलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसके सापेक्ष 10 लाख का गृह कर ही जमा हो पाया। 2022-23 में 60 लाख के गृह कर का लक्ष्य रखा सिर्फ आठ लाख ही जमा हो पाया। ऐसे में 52 लाख रुपए बकायेदारों पर बकाया है जिसकी वसूली के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए लेकिन बकायेदार टैक्स देने को तैयार नहीं है जिनमें निजी शिक्षण संस्थान, सरकारी विभाग और अन्य संस्थान शामिल हैं।