हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में गांव पौपाई के निकट मेरठ मार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार चालक 23 वर्षीय मुद्दस्सिर की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया है। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
आपको बता दें कि गांव अठसैनी निवासी 23 वर्षीय मुद्दस्सिर गांव के ही वसीम और अर्सलान के साथ शनिवार को मेरठ रोड स्थित लोदीपुर गांव आए थे। लोदीपुर से देर शाम घर लौटते वक्त गांव का ही आशिक उन्हें मिल गया। जिसके बाद चारों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौटने लगे। जैसे ही चारों युवक गांव पौपाई के पास पहुंचे तो बाइक सवार चालक मुद्दस्सिर ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से बाइक टकरा गई और बाइक पर बैठे चारों युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मुद्दस्सिर को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीनों घायलों को उपचार के लिए मेरठ रेफर कर दिया है। मुद्दस्सिर के मौत की घटना की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे और बिना किसी कार्यवाही के मुद्दस्सिर के शव को घर ले आए।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करें: 8279806606
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700