दबंगों ने महिला समेत तीन पर किया हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव मुजफ्फरा बागड़पुर में दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई जिसके बाद दबंगों ने एक महिला समेत तीन को जमकर पीटा और लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जिनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला खेतों से न्यार लेकर घर लौट रही थी। इसी बीच रास्ते में दबंगों से उसकी कहासुनी हो गई। घर आकर महिला ने परिजनों को आपबीती बताई। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने जब घटना का विरोध किया तो दबंगों ने उन पर ही हमला कर दिया। इस दौरान मोहम्मद जमील पुत्र इस्लामुद्दीन समेत तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान जमील के सर में फ्रैक्चर हो गया है जिन्होंने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वहीं घायलों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जिनका उपचार चल रहा है।