हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कुछ दबंगों ने पेट्रोल पंपकर्मी के साथ मार पिटाई की और अभद्रता की। पेट्रोल पंप कर्मी का कहना है कि आरोपियों ने नकदी छीनने का भी प्रयास किया। पुलिस का कहना है कि मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में हाईवे पर इंडियन ऑयल का पेट्रोल पंप है जहां सेल्समैन जितेंद्र कुमार रविवार को वाहनों में पेट्रोल डाल रहा था। इसी बीच दोपहर के समय बाइक पर दो युवक पंप पहुंचे और पेट्रोल डलवाने के दौरान उनकी जितेंद्र से कहासुनी हो गई। उस समय दोनों युवक वहां से चले गए और कुछ देर बाद अपने दो अन्य साथियों को लेकर वापस पेट्रोल पंप पहुंचे और जितेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। जितेंद्र का आरोप है कि दबंगों ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। शोर सुनकर पम्प पर मौजूद अन्य कर्मी जितेंद्र की ओर दौड़े तो आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। जितेंद्र ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।