हापुड़: घर में घुसकर दबंगों ने किया हमला, मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित एक घर में दबंगों ने घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो पीड़ित के पिता व बहन मौके पर पहुंची जिन्हें भी आरोपियों ने जमकर पीटा। दबंगों ने बेखौफ होकर लोहे की रोड, कट्टे की बट से जमकर पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए इसके बाद आरोपी ईंट-पत्थर से पथराव करते हुए और धमकी देते हुए बाइक पर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए स्वर्ग आश्रम रोड निवासी विनोद यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव की तहरीर पर बीएनएस की धारा 191 (2), 333, 74, 115 (2), 352, 351 (2) में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विनोद ने तहरीर देते हुए बताया कि मामला 26 अगस्त का है। जब उनका बेटा अनिकेत यादव घर में मौजूद था तभी आशु सैनी पुत्र साजन सैनी, वैभव शुक्ला पुत्र अरविंद शुक्ला, हर्ष यादव पुत्र संजय, दीपक मादरे पुत्र राजू मादरे निवासीगण केशव नगर कॉलोनी स्वर्गाश्रम रोड हापुड़, उज्जवल जाटव व पांच अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए और उसके बेटे के साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर पीड़ित की बहन और उसके पिता मौके पर पहुंचे जिन्हें भी आरोपियों ने जमकर पीटा और मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित पक्ष में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437