हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): सर्राफा एसोसिएशन हापुड़ के छह पदों पर चुनाव सुबह 10:00 बजे शुरू हुए। दोपहर लगभग 11:30 बजे तक 70 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। यह चुनाव दोपहर 3:00 तक चलेंगे।
सर्राफा एसोसिएशन हापुड़ के प्रधान, उप प्रधान, मंत्री, उप मंत्री, कोषाध्यक्ष व ऑडिटर पद पर दो गुट आमने-सामने हैं। चुनाव से पहले दोनों गुटों ने जमकर प्रचार किया। 193 मतदाताओं में से 70 मतदाताओं ने 11:30 तक वोट डाले। सुबह 10:00 शुरू हुए चुनाव दोपहर 3:00 तक चलेंगे। इसके बाद परिणाम की घोषणा होगी।
VIDEO: हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS, कॉल करें: 6396676540