बदमाशी नहीं छोड़ी, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदमाश अपनी बदमाशी से बाज नहीं आ रहे है, तो पुलिस भी कड़ी कार्रवाई करने से नहीं चूक रही है। ऐसा ही उदाहरण जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली पुलिस ने 6 बदमाशों को गैंगस्टर में निरुद्ध करके पेश किया है।
सिम्भावली पुलिस ने गांव सिवालखास के सलमान, राधना के आसिफ, डासना के फुरकान, इकबाल व सादिक तथा सोहराब गेट मेरठ के यासीन को गैंगस्टर में निरुद्ध किया है। इन पर गैंग बना कर पशु वध में लिप्त रहने तथा गैर कानूनी तरह से आर्थिक लाभ अर्जित करने का आरोप है। पुलिस गैंगस्टर में निरुद्ध बदमाशों की सम्पत्ति चिन्हित करनें में जुटी है ताकि उसे कुर्क किया जा सके।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950