हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर थाने से 200 मीटर की दूरी पर शुक्रवार को एक बस ने ट्रक को टक्कर मार दी। इस दौरान बस का आगे का शीशा टूट गया जबकि ट्रक भी क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
जानकारी के अनुसार एक ट्रक गढ़मुक्तेश्वर की ओर से हापुड़ की ओर जा रहा था। ट्रक ने बाबूगढ़ थाना पार किया तो वह एक ढाबे पर रुकने लगा। जैसे ही चालक ने ट्रक को मोड़ा तो पीछे से आ रही बस की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। बस को जितेंद्र पुत्र तेजपाल चला रहा था। सड़क हादसे के दौरान चीखकर मच गई। बस का शीशा टूट कर सड़क पर बिखर गया और ट्रक का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों में सवार लोगों का हाल जाना। दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। साथ ही सड़क की सफाई कराई। सूचना मिलने पर बाबूगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनीता मलिक भी मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950