नोएडा-हापुड़ रुट पर बसें बढ़ेंगी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ से नोएडा आने-जाने वाले यात्रियों के लिए यह खबर खुशखबरी लेकर आई है। अब इस रुट पर छह नई बसों का संचालन शीघ्र शुरु किया जाएगा।
रोडवेज के सूत्रों ने बताया कि हापुड़-नोएडा रुट पर यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखकर हापुड़ डिपो ने इस रुट का अनुबंधित बसें चलाने का निर्णय लिया है जिसके लिए 6 नई बसों से अनुबध किया गया है। ये बसें जल्दी ही हापुड़-नोएडा रुट पर चलेंगी और इन बसों के संचालन से हापुड़ डिपो की आय में वृद्धि होगी।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950