मानक के विपरीत बन रहा है बिजनेस काम्पलैक्स
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण अवैध कालोनियों में भले ही बुलडोजर चला कर यह जताने का प्रयास करे अथवा ढिंढौरा पिटे, परंतु यह तथ्य भी किसी से छिपा नहीं है कि प्राधिकरण की सांठगांठ से जनपद भर में अवैध निर्माण धड़ल्ले से हो रहे है, अवैध निर्माण की ओर प्राधिकरण आंख उठा कर भी नहीं देख रहा है और देख भी रहा है तो खाना पूर्ति के लिए।
ताजा मामला गढ़ रोड स्थित बहादुर धर्म कांटे के पास का है, जहां एक बहुमंजिले व्यवसायिक भवन का निर्माण दिनरात तेजी से चल रहा है। सूत्र बताते है कि लैंड यूज भी परिवर्तित नहीं हुआ है। बिल्डिंग निर्माण में कालाधन खपाया जा रहा है और भवन निर्माण में प्रयुक्त बिल्डिंग मैटेरियल पर जीएसटी की चोरी की जा रही है।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261