हापुड़: यहां नवीन मंडी स्थल पर एक कोरोना संक्रमित मिलने पर मंडी स्थल को पूरी तरह सील कर देने के बाद फल व सब्जी मंडी को जरौठी रोड पर स्थित विजय विहार अस्थाई रुप से स्थानांतरित कर दिया गया।
सब्जी व फल मंडी के स्थानांतरित स्थल पर बुधवार को इक्का-दुक्का ही क्रेता-विक्रेता पहुंचे और अनेक व्यापारी नवीन मंडी स्थल से ही वापिस लौट गए।
व्यापारियों का कहना है कि विजय विहार मंडी स्थल पर न तो प्रकाश की व्यवस्था है और न ही पेयजल की। मध्यरात्रि से शुरु होने वाली मंडी में असुविधाओं के अभाव में कैसे व्यापार शुरु किया जा सकता है।
मंडी समिति के कर्मचारी आज विजय विहार मंडी स्थल पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थल पर मंडी अस्थाई तौर पर स्थानांतरित की गई है। नवीन मंडी स्थल को जैसे ही कोरोना संक्रमित रहित घोषित किया जाएगा, मंडी पूर्व स्थल पर ही लौट जाएगी।
फल व सब्जी का कारोबार पूरी तरह संचालित रहे इसके मद्देनजर प्रशासन व मंडी समिति अफसरों ने बुधवार को विजय विहार के वैक्लिप स्थान की खोज शुरु कर दी है।