हापुड़, थाना हापुड़ देहात में हापुड़ पांच व्यापारियों के विरुद्ध धारा 144 सीआरपीसी व शासनादेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मुकद्दमे दर्ज किए गए है।
पुलिस ने बताया कि गढ़ रोड हापुड़ पर स्थित साकेत कालोनी के जगदम्बा टाईल्स एंड सैनेटरी की दुकान, शुभम् की आर.के.वुड, पक्का बाग हापुड़ के मोहन गर्ग का वंश जनरल स्टोर, राम अवतार पुत्र सीता राम की गुड़ व किराना की दुकान, ललित कुमार की किराना स्टोर के विरुद्ध लाकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने के आरोप में मुकद्दमेे दर्ज किए गए है।
R.O. के लिए संपर्क करें:
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2020/05/KARAN-AD-final.png)