Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के सिंभावली में बक्सर सहकारी समिति के जर्जर भवन को ध्वस्त कराने और मलवा हटाने को लेकर बोली का आयोजन हुआ जिसमें सर्वाधिक बोली 63,500 रुपए की आकाश चौधरी ने लगाई जिसके बाद टेंडर आकाश चौधरी को सौंप दिया गया है। पुराने जर्जर भवन को ध्वस्त कर नए भवन का निर्माण कराया जाएगा। नीलामी में कुल 18 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान सचिव छत्रपाल सिंह, आदित्य सिंह भी मौजूद रहे।
Admission Open Now for SA International School : 9258003065