स्टाम्प विक्रेताओं की हड़ताल से खरीददार भटके
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): स्टाम्प विक्रेताओं की समस्याओं का समाधान होने से खफा जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना के स्टाम्प विक्रेता शुक्रवार को हड़ताल पर रहे जिस कारण राजस्व कार्य प्रभावित हुआ और लोग स्टाम्प लेने के लिए भटकते हुए देखे गए। हड़ताल का आह्वान आल यूपी स्टाम्प वैडर्स एसोसिएशन ने किया था।
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि स्टाम्प विक्रेताओं का कमीशन कम किया जा रहा है। पहले एक प्रतिशत कमीशन मिलता था, अब इसे भी कम किया जा रहा है। यह कमीशन यथावत रहना चाहिए। हड़ताल में स्टाम्प विक्रेता परमानंद, सुरेंद्र सिंह, रविंद्र कुमार, सुंदर सिंह, संजय गुप्ता आदि शामिल हुए।
Contact for further enquiry…7351945695, Demo free for 2 days..Jawahar Ganj Hapur