हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पिलखुवा में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया और 2000 रुपए का जुर्माना वसूला और 15 किलोग्राम पिन्नी भी जब्त की। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सूरत में पॉलिथीन का इस्तेमाल होने नहीं दिया जाएगा। मामले की जांच जारी है। हापुड़ में नगर पालिका कब अभियान चलाएगी यह सवाल बना हुआ है। हापुड़ में भी धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है।
चेतावनी के बावजूद भी दुकानदार पिन्नियों का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि नियम विरुद्ध है। ऐसे में हापुड़, पिलखुवा समेत कई इलाकों में पॉलिथीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। पिलखुवा में नगर पालिका परिषद के अधिकारियों ने पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया और कार्रवाई लेकिन हापुड़ में अधिकारी अभियान को गति नहीं दे रहे।
महाराष्ट्र का खास गडोलना, बच्चों का ATM, टॉकिंग बुक और भी बहुत कुछ खरीदें: 9719 606011
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586