शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु अभियान चलाया जाये- केशव प्रसाद मोर्य






Share

शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हेतु अभियान चलाया जाये- केशव प्रसाद मोर्य
हापुड़, सूचना विभाग(ehapurnews.com):हापुड क्लैक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ग्राम्य विकास एवं सम्रग ग्राम्य विकास ग्रामीण अभियन्त्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण के द्वारा प्रभारी मंत्री हापुड़ कपिल देव अग्रवाल एवं जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्याे, जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे थें। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के अन्तिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिये प्रयत्नशील है। सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचाने हेतु व्यापक भ्रमण कर लाभार्थियों को सभी आवश्यक सुविधायें शासन की नीतियों के अनुसार पहुॅचाना सुनिश्चित करें। उप मुख्यमंत्री ने विकास से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार विकास परक योजनाओं को पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पात्र व्यक्तियों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि पूरी सावधानी बरती जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे। उन्होने कहा कि जन शिकायतों को प्राथमिकता पर सुना जाये तथा समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित की जाये। उन्होने कहा कि यदि कोई जरूरतमंद उनके पास अपनी शिकायत लेकर आता है अथवा किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से कोई जन शिकायत प्राप्त होती है तो सभी अधिकारी उसे पूरी गम्भीरता से लेते हुये पूरे सम्मान के साथ निस्तारण सुनिश्चित करें।
पेंशन योजना की समीक्षा के दौरान उप मुख्यमंत्री जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के समस्त ग्रामों/वार्डाे में कैम्प लगाकर छुटे हुये पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये। निराश्रित गोवंशो को गौशालाओं में आश्रय देने हेतु मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने जनपद में चारागाह की जो भी भूमि कब्जा की गयी है जिलाधिकारी राजस्व की टीम द्वारा भूमि को कब्जा मुक्त करायें। जिससे भूमि पर चारा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर सके। छुट्टा जानवरों को गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित किया जाये। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में संचालित सीएचसी, पीएचसी एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उप मुख्यमंत्री ने सीएमओ को निर्देशित किया कि हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर की समय-समय पर मानीटरिंग करते रहे और मरीजों को समय-समय पर दवायें मिल रही है या नही की जानकारी लेते रहे, हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने को कहा।
विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि उपभोक्ताओं द्वारा ज्यादा विद्युत बिल आने की शिकायतें की जाती है जिस पर उप मुख्यमंत्री ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि शिकायतों पर अंकुश लगाया जाये एवं खर्च के सापेक्ष विद्युत बिल की वसूली की जाये। उन्होंने शासन की मंशानुसार जनपद में खराब ट्रान्सफार्मर को 24 घण्टें में दुरूस्त कराया जायें। उन्होंने कहा कि किसानों के निजी नलकूपों के विद्युत बिलों में त्रुटि होने पर उसका जल्द से जल्द सुधारात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जायें। मंत्री ने उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया कि जनपद की तीनों विधान सभाओं में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कैम्प लगाकर सम्मान निधि से छूटे हुये किसानों को सम्मिलित किया जाये और हाल ही में हुई वर्षा तथा ओलावृष्टि को लेकर किसानों की फसलो का सर्वे कराकर नष्ट हुई फसलों का ब्यौरा जिलाधिकारी को प्रस्तुत करें। पीडित किसानों को मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाये। यह कार्य लेखपालों के भरोसे न छोडा जायें। जल बर्बादी रोकने के लिये अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जायें। उन्होंने सहायक श्रमायुक्त अधिकारी से कहा कि श्रमिकों के लिये अस्पताल, भोजन हेतु कैंटीन और उनके बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था करायें। गरीबों का शोषण न किया जाये। समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि विकास खण्डवार ग्राम चौपालों में आ रहे वृद्धावस्था पेंशन के आवेदनों को लेकर गम्भीरता बरतें। लापरवाही अधिकारियों पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोका जायें। सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक रोजगार सृजन हेतु प्रयासरत रहें। चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास किये जाये। अधिकारीगण ग्रामसभाओं व प्रधानों का सम्मान करें। नवाचार में और अधिक प्रयास किये जायें।
बैठक में राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, सांसद मेरठ लोकसभा राजेन्द्र अग्रवाल,विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, धौलाना धर्मेश सिंह तोमर, गढ़मुक्तेश्वर हरेन्द्र तेवतिया, क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र शिशोदिया, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र भारद्वाज, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर,जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधिक्षक अभिषेक वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878

केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद

 

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से पात्र वंचित न रहे

Share

Shareहापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल व प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक का रविवार को यहां भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।      भाजपा के प्रदेश नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सक्रिय रहे। केेंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रह जाए, इस ओर प्रयास रत रहे। स्नातक क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जी जान से जुटे रहे। भाजपा नेताओं का दिल्ली से अमरोहा जाते वक्त भाजपा के जिलाध्यक्ष उमेश राणा,जिला महामंत्री पुनीत गोयल, श्यामेंद्र त्यागी, कपिल कुमार एसएम, मोहन कुमार, ललित मोदी आदि ने स्वागत किया।हापुड़ में भाजपा नेताओं का स्वागत करते हुए कार्यकर्ता। (छाया:सीमन) Related posts:धौलाना ब्लाक की आरक्षण सूचीबेचने के शराब लेकर जा रहे धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ारेलवे फाटक तोड़ने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्जOriginally posted 2020-03-01 11:52:56.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!