लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना






Share

लोक अदालत को सफल बनाने हेतु प्रचार प्रसार वाहन की हुआ रवाना
हापुड,वि.(ehapurnews.com):आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 के प्रचार प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा जन जन तक व्यापक प्रचार प्रसार हेतु भेजे गए वाहन को माननीय अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, हापुड़ रविंद्र कुमार प्रथम एवं परिवार न्यायालय के माननीय प्रधान न्यायाधीश अमित पाल सिंह द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी से रवानगी कर जिला हापुर नगर एवं तहसील धौलाना एवं पिलखुवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी का आगाज किया गया। इस कार्यक्रम को नोडल अधिकारी राष्ट्रीय/अपर जनपद न्यायाधीश, हापुड़ डॉक्टर रीमा बंसल एवं प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हापुड़ प्रीति मोगा द्वारा संचालित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला जज (एमपी/एमएलए) हापुड़ कमलेश कुमार, अपर जिला जज हापुर मृदुल दुबे, अपर जिला जज (एससी/एसटी) हापुड़ उमाकांत जिंदल, अपर जिला जज (पोक्सो-1), हापुड़ श्वेता दीक्षित, अपर जिला जज (एफटीसी-1), राखी चौहान, अपर जिला जज (एफटीसी-2) छाया शर्मा एवं समस्त अन्य न्यायिक अधिकारीगण, समस्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य उपस्थित थे। आज का प्रचार प्रसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विद्वान अधिवक्ता विशाल अग्रवाल एवं प्रवक्ता इंदु भूषण द्वारा किया गया। इस प्रचार प्रसार वाहन के माध्यम से हापुड़ जनपद के शहरी एवं तहसील धौलाना एवं तहसील पिलखुवा में पंपलेट के माध्यम से लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी और उन्हें आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को समझौते के आधार पर निस्तारित कराने हेतु जागरूक किया गया।

50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065

  • Related Posts

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    Share

    Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

    Read more

    पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।

    Share

    Shareजनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव मुराद पुर जनुपुरा में कल्याण पुरा के एक शराबी की सड़क पार करते वक्त बाईक से टकरा कर मौत हो गयी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। Related posts:जिलाधिकारी एक शिक्षिका की भूमिका में नजर आई, टीचर झांकने लगीं बगलेंहापुड़: कॉलोनी में सुरसुरी निकलने से लोग परेशानसमाज सेविका का सम्मानOriginally posted 2020-03-01 11:51:02.

    Read more

    Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

    धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
    error: Content is protected !!