![](https://ehapurnews.in/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-07-at-9.27.53-AM.jpeg)
महिला अधिवक्ता की निर्मम हत्या पर हापुड़ में वकीलों का कैंडल मार्च
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश के कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मम हत्या के विरोध में हापुड में अधिवक्ताओं कैंडल मार्च निकाला और अधिवक्ताओ की सुरक्षा की मांग की।हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड की अगुवाई में अधिवक्ता शुक्रवार की देर शाम हापुड जिला न्यायालय के निकट एकत्र हुए।अधिवक्ताओ का कैंडल मार्च कचहरी से प्रारंभ हो कर अतरपुरा चौपला पर स्थित शहीद स्तंभ पर पहुंचा।अधिवक्ताओ ने शहीद स्तंभ पर मृतका की आत्म शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।अधिवक्ताओ की मांग है कि महिला अधिवक्ता के हत्यारों को अविलम्ब गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाया जाए। अधिवक्ताओ पर होने वाले जानलेवा हमले तथा हत्याओं की घटना पर रोक लगाने के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू किया जाए। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिवास, सचिव विकाश त्यागी, अजीत चौधरी, पुरुषोत्तम वर्मा , भोपाल सिसोदिया, बिलाल,महेंद्र सिंह , धर्मपाल , मोनिका सिंधु , उषा रानी, अनुराधा ,रेशमा यादव, शबनम, पूजा खटाना , दुर्गा महेश्वरी , बीनू जैन, संगीता , प्रीति आदि कैंडल मार्च में उपस्थित थे।