भुट्टे से लदा कैंटर पलटा, एक दर्जन मजदूर घायल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर स्थित ददायरा फ्लाईओवर के पास मक्का से लदा एक कैंटर ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क से नीचे उतर गया। इस दौरान कैंटर में सवार 12 मजदूर घायल हो गए जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शनिवार की सुबह गांव गोंदी निवासी जराफत खेत से भुट्टे तुड़वाने के लिए जनपद मेरठ के गांव हाजीपुर में मजदूरों को लेकर गया था। शाम करीब छह बजे भुट्टे कैंटर में लादकर वह सब वापस लौट रहे थे। जैसे ही कैंटर राष्ट्रीय राजमार्ग-334 पर स्थित ददायरा फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो ट्रैक्टर ट्राली को बचाने के चलते कैंटर अनियंत्रित होकर पलट गया और हाईवे से नीचे उतर गया। हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को गढ़ रोड पर स्थित सीएचसी में भर्ती कराया। इस दौरान एक दर्जन मजदूर घायल हो गए जिनका उपचार जारी है। सड़क हादसे के दौरान गांव अमरपुरा की जोगेंद्री, रेनू, निर्मेश, गांव मुरादपुर निवासी मुस्कान, निदा, मनीषा, रानी, सिमरन, शाहिबा, शिवाकांत, हाफिजपुर क्षेत्र के गांव इटोरी निवासी अविनाश व सीमा घायल हो गए।
दिल्ली की डॉ शूची तनेजा दुआ अब हापुड़ शहर में : 7017732103
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586