कैंटर लूट की घटना का खुलासा, दो सगे भाइयों समेत छह बदमाश गिरफ्तार
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात को छिजारसी टोल प्लाजा के पास हुई कैंटर लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुए लूट की घटना में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने लूटा हुआ कैंटर, घटना में इस्तेमाल वेगनर गाड़ी बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम प्रदीप व संदीप पुत्रगण चंद्रभान, अनिल पुत्र जगबीर, प्रदीप पुत्र हरेंद्र, महावीर पुत्र उमेश निवासीगण रहमापुर सावली थाना सलेमपुर जनपद बुलंदशहर तथा गौरव पुत्र मांगे निवासी गांव मंडोना जाफराबाद थाना बीवी नगर जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से लूटा गया कैंटर व एक वैगन आर गाड़ी बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र के गांव थवला निवासी फिरोज आलम दिल्ली स्थित वेंचर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नौकरी करता है जो कि चालक के पद पर तैनात है। वह मुरादाबाद तक एक कंपनी का समान उतार कर कैंटर लेकर हरियाणा के गुरुग्राम जा रहा था। जैसे ही वह छिजारसी टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पहुंचा तो अचानक वेगनआर कार में सवार छह बदमाशों ने कैंटर के आगे गाड़ी लगाकर उसे रोक लिया। बदमाशों ने फिरोज आलम के साथ मार पिटाई कर उसे हाईवे किनारे फेंक दिया और कैंटर लूट कर फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उसे कैंटर से फेंका और यू टर्न लेकर हापुड़ की ओर भाग गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज किया। हापुड़ के पुलिस अधीक्षक ज्ञानंज्य सिंह के अनुसार 25 अगस्त की रात में वेगनआर कार सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा कैंटर लूट की घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और अल्प समय में घटना का खुलासा करते हुए छह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुलंदशहर अनूपशहर रोड नई मंडी क्षेत्र शुभ नर्सिंग होम के पास रोड किनारे स्थित खाली पड़े प्लॉट से आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
निवेश करने का सुनहरा मौका
आनंद विहार हापुड़ में हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत दुकान एवम ऑफिस ।
DM कार्यालय के बराबर में
होशियारी देवी हॉस्पिटल के सामने
पार्किंग सुविधा के साथ
लोन सुविधा उपलब्ध
15.88 लाख से शुरू ।
पाएं coin हर बुकिंग पर ।
ऑफर केवल 10 बुकिंग पर मान्य ।
संपर्क: 9520807055
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586