कप्तान रात में अचानक पहुंचे थाना हाफिजपुर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा मंगलवार की रात को अचानक थाना हाफिजपुर जा पहुंचे। कप्तान को रात्रि में थाना हाफिजपुर के गेट पर अचानक गाड़ी से उतरते हुए देखकर पुलिस वालों में हड़कम्प सा मच गया।
पुलिस अधीक्षक ने निकाय चुनाव के मद्दे नजर पुलिस अभिलेखों की जांच की और कहा कि गुंडों के प्रति जरा भी नरमी न बरती जाए, साथ ही नशे के सौदागरों और शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने बाथरुम व शौचालय, मालखाना, बैरक, मैस, साफ-सफाई आदि का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि मैस में खाने की गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने जनपद में कोविड के मिल रहे मामलों के प्रति भी पुलिस कर्मियों को अलर्ट किया और प्रोटोकोल नियमों का पालन करते हुए सफाई आदि को विशेष ध्यान देने को कहा।