हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने खेल कोच के साथ अभद्रता करने के मामले में गढ़ थाने के एसएसआई को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र को सौंपी है। एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि किसी भी सूरत में नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेरठ के कस्बा बहसुमा के विनीत कुमार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र स्थित डीएम पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स एकेडमी के स्टेडियम में एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देते हैं। विनीत कुमार ने बताया कि 4 मार्च को वह खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे थे। इसी बीच गढ़मुक्तेश्वर निवासी एक युवक वहां पहुंचा उनके साथ अभद्रता करने लगा। इसके बाद खेल कोच बुधवार को मामले की शिकायत करने थाने पहुंचे। ऐसे में वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार से उन्होंने कार्रवाई की मांग की जिसने खेल कोच से ही अभद्रता की और थाने में बैठाए रखा।
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा को लगी जिन्होंने तुरंत एसएसआई नीरज कुमार को सस्पेंड कर दिया और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र को मामले की जांच सौंपी है जो जल्द ही रिपोर्ट एसपी को सौंपेंगे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457