बुलंदशहर रोड पर डिवाइडर से फिर टकराई कार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन अधिकारी हैं कि सबक लेने को तैयार नहीं है। लगता है कि वह आंखें मूंदकर चैन की नींद सो रहे हैं। लगातार हो रहे सड़क हादसे अधिकारियों की लापरवाही पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं। आपको बता दें कि हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर पेट्रोल पंप के सामने एक डिवाइडर है जिस पर रिफ्लेक्टर ना होने के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं। शनिवार को एक बार फिर सड़क हादसा हुआ। डिवाइडर ना दिखने के कारण गाड़ी उसपर चढ़कर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार एक चालक इस दौरान बाल-बाल बच गया जिसे मामूली चोटें आई हैं। वहीं राहगीर इकट्ठा हो गए जिन्होंने कड़ी मशक्कत कर गाड़ी को हाईवे से हटाया। लोगों का कहना है कि आए दिन यहां हादसे होते हैं लेकिन अधिकारी हैं कि कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे जिसके कारण यहां होने वाले हादसों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।