कार ने मारी स्कूटी में टक्कर, 20 फीट नीचे आ गिरा स्कूटी सवार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक कार ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान एक स्कूटी सवार फ्लाईओवर से 20 फीट नीचे आ गिरा। दोनों घायलों को मौके पर पहुंची पुलिस और हाईवे टीम ने अस्पताल में भर्ती कराया है। सड़क हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी भी पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने गाड़ी को सीधा कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।
नेशनल हाईवे के मैनेजर मनोज सांगवान ने बताया कि मामला बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के नए बाईपास का है जहां गढ़ की ओर से आ रही एक गाड़ी ने आगे चल रही स्कूटी को ओवरटेक करते समय टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान एक स्कूटी सवार मौके पर ही गिर गया जबकि एक युवक 20 फीट नीचे गिर गया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और हाईवे टीम मौके पर पहुंची जिसने घायलों का अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया और सड़क पर पलटी एंबुलेंस को सीधा किया। सड़क हादसे के दौरान स्कूटी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।