सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में कार ने मारी टक्कर, बाइक सवार भी चपेट में आए, कुल 9 घायल






Share

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर/अमित कुमार (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 नौ पर गांव बछलौता के पास सड़क किनारे खड़ी ईको में पीछे से आई वैगनआर गाड़ी ने टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान मौके से बाइक पर सवार होकर निकल रहे बाइक सवार भी चपेट में आ गए। इस दौरान दो बच्चे समेत नौ लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसने घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। सड़क हादसे के बाद ईको गाड़ी हाईवे से खेतों में जा गिरी।
रविवार की सुबह एक ईको गाड़ी में 10 लोग सवार होकर सीतापुर से अंबाला जा रहे थे। धान लगाने के लिए यह सभी अंबाला जा रहे थे कि गाड़ी में बछलौता गांव के पास अचानक पंचर हो गया। इसके बाद ईको कार के चालक ने गाड़ी को साइड लगाया और टायर बदलने लगा। इस दौरान कुछ लोग गाड़ी के अंदर बैठे तो कुछ बाहर खड़े थे। वहीं पीछे से आई वैगनआर गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी ईको में जोरदार टक्कर मार दी। सड़क हादसे के दौरान लोग यहां-वहां जा गिरे। वही गंगा स्नान कर लौट रहे दो बाइक सवार भी सड़क हादसे के दौरान घायल हो गए।
यह हुए घायल:
कार चालक सौरभ मिश्रा निवासी बाराबंकी, 10 वर्षीय अर्जुन व 7 वर्षीय देवा पुत्रगण नन्हें, 30 वर्षीय नन्ही पत्नी नन्हे, मनीष पुत्र बैद्यनाथ, अंकित पुत्र राम खिलावन, कल्लू पुत्र राम किशोर निवासीगण छावन सीतापुर घायल हो गए। वहीं गंगा स्नान कर बाइक पर लौट रहे उपेंद्र पुत्र दुखहरन निवासी सुल्तानपुर, अंशुल पुत्र ओंकार निवासी दौला बागपत भी सड़क हादसे की चपेट में आ गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सड़क हादसे के दौरान गाड़ी हाईवे से नीचे गिर गई।

Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर

सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586

Related Posts

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

Share

Shareधौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस की रविवार की देर शाम बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया बदमाश शातिर लुटेरा है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 24 मुकद्दमें दर्ज हैं। वहीं घायल बदमाश का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। इसके लिए कॉम्बिग की जा रही है। घायल बदमाश का नाम रिजवान पुत्र इलियास निवासी सालेपुर कोटला थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी रिजवान ने हाफिजपुर क्षेत्र के गांव भटियाणा से चोरी हुई एक डबल बैरेक बंदूक मय जिंदा खोखा कारतूस, स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। क्षेत्राधिकारी पिलखवा अनीता चौहान ने बताया कि पुलिस देर शाम डेहरा की झाल पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्ध युवकों को रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुके। पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और ऊपरी गंग नहर की पटरी से गांव निधावली की तरफ भागने लगे। इसी बीच वायरलेस पर सूचना प्रसारित होते ही पुलिस अलर्ट हो गई जिसने दोनों ओर से बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जिसका पुलिस ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान रिजवान गोली लगने से घायल हो गया। गिरफ्तार किया गया रिजवान शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ…

Read more

लोगोंं ने थालियां बजाकर चिकित्सकों के प्रति हमदर्दी जताई

Share

Share हापुड़, सीमन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता कफ्र्यू के दौरान रविवार की शाम को ठीक पांच बजे लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर घंटे-घडियाल व थालियां बजाकर उन लोगोंं के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की जो निस्वार्थ भाव से कोरोना पीडि़तों की सेवा में लगे हंै। इससे पूर्व लोगों ने अपने-अपने आवास पर हवन पूजन किया।      रविवार की शाम को पांच बजने से पूर्व लोग घंटे-घडिय़ाल,थालियां व घंटी लेकर घरों के मुख्य दरवाजों व बालकनियों में खड़े हो गए और बड़ी बेसब्री से पांच बजने का इंतजार करने लगे जैसे ही इंतजार की घडिय़ां समाप्त हुई तो लोग करतल ध्वनि के साथ घंटे-घडिय़ाल व तालियां आदि बजाने लगे और भारत माता की जय के नारों से इलाका गूंज गया। सबसे बड़ा अद्भूत नजारा तो जवाहर गंज, आर्य नगर में देखने को मिला। जहां बड़ी तादाद में लोग सड़कों पर उतर आए और पंक्ति बंद्ध होकर थालियां बजाने लगे। लोगोंं ने चिकित्सकों व अन्य समाजसेवियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।हापुड़ में लोग थालियां बजाते हुए। (छाया:सीमन) Related posts:लॉकडाउन में वाहन चोरीVIDEO: देवलोक कॉलोनी में कोरोना मरीज मिलने के बाद ये इलाके बफर ज़ोन घोषितहापुड़ रेलवे स्टेशन पर 1300 यात्रियों से भरी एक्सप्रेस ट्रेन को किया निरस्तOriginally posted 2020-03-22 12:26:17.

Read more

Dhaulana News । धौलाना न्यूज़

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा

धौलाना पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, पैर में गोली लगने से एक दबोचा
error: Content is protected !!