हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। जानकारी मिलने पर जदीद पुलिस चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार सवार लोगों को बाहर निकाला जिनका पुलिस ने हाल जाना।
जानकारी के अनुसार मामला मंगलवार की रात का है जब कुछ लोग शादी समारोह में शामिल होकर कार से वापस मेरठ लौट रहे थे। जैसे ही गाड़ी बुलंदशहर रोड पर पहुंची तो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क हादसे के दौरान छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
Deewan Global School में एडमिशन के लिए संपर्क करें: 7618451651 पर
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586