जागरुकता से कार चोरी का प्रयास विफल
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एक नौजवान की जागरुकता से बदमाशों की कार चोरी का प्रयास विफल हो गया। मोदीनगर रोड पर स्थित ब्रह्मादेवी स्कूल के पीछे अनिल राव रहते है। शुक्रवार की रात बदमाश आए और उन्होंने घर के बाहर खड़ी कार चोरी का प्रयास किया तो आवाज सुनकर अनिल ने बदमाशों को ललकारा। बदमाश डर के मारे भाग खड़े हुए। अनिल ने बाइक से बदमाशों का पीछा भी किया, परंतु बदमाश हत्थे नहीं चढ़े।