हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिम्भावली के मौहल्ला शुगर मिल गेट खत्तो वाली गली में एक कारपेंटर आसिफ पर कातिलाना हमला कर मौत के घाट उतारने के आरोपी आदिल समेत दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि उसके अन्य साथी फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर शव रख कर जमकर हंगामा किया। तीन घंटे तक परिजनों का हंगामा जारी रहा। सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर आशुतोष शिवम तथा तीन थानों की पुलिस बुलानी पड़ी। आश्वासन के पश्चात मामला शांत हुआ। दो की गिरफ्तारी के बाद दो दिन के भीतर फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद परिजन शांत हुए।
ग्राम हरोड़ा निवासी आसिफ (कारपेंटर) ने आदिल के मकान में कारपेंटर का कार्य किया था। आसिफ ने मजदूरी के पैसे मांग लिए जिसपर आदिल गुस्सा हो गया और आदिल ने 23 अगस्त को तसब्बर, शाहनवाज, परवेज और बबलू के साथ आसिफ पर जानलेवा हमला कर दिया जिसका नतीजा यह हुआ कि आसिफ बुरी तरह घायल हो गया तथा घायल आसिफ की दौराने उपचार दिल्ली में मृत्यु हो गई है।कातिलों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार व समर्थक ने थाना सिम्भावली के बाहर शव रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपी आदिल समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश जारी है।
सब्सिडी के साथ लगवाएं सोलर पैनल: 9897985509, 9068802851
सरस्वती कॉलिज ऑफ फार्मेसी में प्रवेश प्रारम्भ : 8791865453, 7217316586