हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में ग्रामीणों द्वारा एक निर्माणाधीन भवन पर पथराव करने का मामला सामने आया है जिसका विरोध करने पर ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला किया और मोबाइल फोन छीन लिए। इस दौरान दो लोग घायल हो गए। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिला समेत 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिलखुवा क्षेत्र के गांव हिंडालपुर के निवासी विकास राणा ने थाने में तहरीर दी है कि वह एक चैरिटेबल फाउंडेशन में काम करता है जिसकी बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है। 8 अप्रैल को निर्माणाधीन भवन पर ग्रीन नेट डालने का काम किया जा रहा था तभी ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया जिसका विरोध करने पर लाठी-डंडों से ग्रामीणों ने हमला कर मोबाइल फोन छीन लिए। इस दौरान विकास राणा व नितिन राणा घायल हो गए। विकास ने बताया कि ग्रामीणों ने निर्माणाधीन दीवार भी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गालंद निवासी जय वीर, शिवम, शेखर, महेश, नरेश, अचल, चंद्रभान, कलवा, जयवीर की पत्नी चंचल और गौरी पत्नी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
VIMTA LAB: 550 में 45, 999 में 75, 1699 में 85 टेस्ट : 9897298411