हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ की महिला अधिवक्ता के साथ हरियाणा पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के मामले में कोर्ट के आदेश पर हापुड़ थाना देहात पुलिस ने हरियाणा के पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। महिला अधिवक्ता मोनिका सिद्धू ने देहात पुलिस से कार्रवाई की मांग की लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया जिसके बाद अधिवक्ता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने हरियाणा पुलिस की रेनू, रेनू के पति, सिपाही सतीश कुमार, सिपाही नरेश व एक महिला सिपाही थाना फरीदाबाद हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
महिला अधिवक्ता का आरोप है कि 18 मार्च की सुबह करीब 11:30 बजे वह अपने घर में मौजूद थी और बाथरूम में स्नान कर रही थी। इसी बीच सिविल में पुलिसकर्मी आए और दरवाजा खटखटाने लगे। जमकर गाली-गलौज भी किया। महिला अधिवक्ता ने घबराकर दरवाजा खोला तो दो महिला अज्ञात व दो पुरुषों ने उसे लात घुसे से जमकर पीटा। साथ ही बालों से पकड़कर घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले जाने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और गाड़ी को घेर लिया जिसके बाद हरियाणा पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति आया। महिला अधिवक्ता का आरोप है कि हरियाणा पुलिस की वर्दी में आए पुलिसकर्मी ने जान से मारने की धमकी दी। उसके बाद ग्रामीणों ने महिला अधिवक्ता को गाड़ी से निकाल लिया।
अभद्र व्यवहार के खिलाफ महिला अधिवक्ता ने आवाज उठाई लेकिन किसी ने उसकी ना सुनी इसके बाद हापुड़ बार एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। इसके पश्चात महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जिसके आदेश पर देहात पुलिस ने कार्रवाई की।