हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी की तहरीर के आधार पर एक राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। राशन डीलर पर राशन की कालाबाजारी करने का आरोप है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कालाबाजारी की बात भी स्वीकार की है। सूत्रों का कहना है कि कालाबाजारी कर राशन को हापुड़ भेजा जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पूर्ति निरीक्षक प्रीति रानी ने पिलखुवा के मोहल्ला रमपुरा में राशन की दुकान का निरीक्षण किया था जहां राशन डीलर मुकेश चंद्र सैनी की दुकान बंद मिली थी जिसके बाद टीम ने राशन डीलर को फोन किया और दुकान के भीतर रखे स्टॉक की जांच कराने के लिए कहा। टीम काफी देर तक इंतजार करती रही लेकिन राशन डीलर मौके पर नहीं पहुंचा। इसके बाद टीम ने दुकान को सील कर कार्रवाई की।
टीम ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि राशन डीलर कार्ड धारकों से ई-पॉप मशीन में अंगूठा तो लगवा लेता है लेकिन राशन नहीं देता। बताया जा रहा है कि लगभग 76 लोगों का वह अंगूठा लगवा लेता है। मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जिसके बाद उच्च अधिकारियों ने स्टॉक की जांच के निर्देश दिए। साथ ही राशन डीलर को भी नोटिस जारी किया। 10 अक्टूबर को राशन डीलर को नोटिस प्राप्त हुआ।
बताया जा रहा है कि टीम जब दुकान पर जांच करने पहुंची तो राशन डीलर का पुत्र पंकज शर्मा मौके पर पहुंचा। टीम ने जब दुकान खोली तो वह सकते में रह गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान 63.11 कुंतल गेहूं और 174.82 कुंतल चावल की कालाबाजारी की गई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457