हापुड़, सीमन (ehapurnewscom): अनलॉक-1 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने तथा शासनादेशों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने एक ही दिन में 21 व्यापारियों के विरुद्ध मुकद्दमें दर्ज किए हैं। ये मुकद्दमें थाना हापुड़ देहात में दर्ज किए गए हैं।
जानिए किसके खिलाफ हुआ केस दर्ज:
आरोपित व्यापारी हैं: वंश ट्रेडिंग कं, डायमंड प्रिंटस, मुन्ना लाल जनरल स्टोर, हनी अग्रवाल इंद्रलोक, सुरेश चन्द्र जनरल स्टोर, जय प्रकाश जनरल स्टोर इन्द्रलोक कॉलोनी, सोनू जनरल स्टोर, बुध प्रकाश जनरल स्टोर, प्रवीन सिंघल जनरल स्टोर, हिमांशु गर्ग जनरल स्टोर, पंकज गुप्ता जनरल स्टोर, शुभम किराना स्टोर, शाकुम्भरी हैण्डिंग शॉप, विकास इलैक्ट्रॉनिक्स, वंश जनरल स्टोर, श्री जी सैनेटरी, शामली ऑटो मोबाइल्स, रविन्द्र ऑटो मोबाइल्स, श्याम मार्बल, गोपाल जी एन्टर प्राइजेज, फैशन वर्ल्ड शू स्टोर हैं।
90% लोन के साथ घर खरीदना हुआ आसान, अभी संपर्क करें: 9911028188, 7827406652
