50 लाख की धोखाधड़ी करने के मामले में बाप-बेटे समेत पांच पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस ने 17 सितंबर 2024 को साबिर अली पुत्र शौकत अली निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड़ की तहरीर के आधार पर कोर्ट के आदेश पर बाप-बेटे समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी से जुड़े इस मामले में सपा नेता का नाम भी शामिल है जिसकी मुश्किलें जल्द बढ़ सकती हैं।
यह है आरोप:
साबिर अली ने बताया कि फर्जी कंपनी में निवेश के नाम पर 12% प्रतिमाह लाभ का लालच मिलने पर उसने 50 लाख रुपए का निवेश कर दिया। अलग-अलग तिथियों में किए गए निवेश के बाद आरोपियों ने उसके फोन में एफएक्स हब एप डाउनलोड कर 12,500 डॉलर दिखा कर उसे झांसा दिया लेकिन वह एप्प ही उसके फोन से गायब हो गई। 50 लाख रुपए निवेश के बाद आरोपियों ने 1-1 तोले सोने की दो चैन, लाभांश के नाम पर चार तिथियां में पांच लाख 10 हजार 700 रुपए दिए लेकिन पूरी रकम नहीं दी है। पीड़िता रुपए मांग रहा है लेकिन आरोपी टालमटोल कर रहे हैं और पीड़ित को परेशान कर रहे हैं।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई:
साबिर का आरोप है कि मनजीत चौधरी पुत्र रतन सिंह, रतन सिंह पुत्र भजन सिंह निवासीगण गांव ददायरा जाट जनपद हापुड़, कपिल कुमार पुत्र रोहतास निवासी गांव सवी पोस्ट महमूदपुर जनपद हापुड़, दिव्याकांत मिश्रा पुत्र शिवदत्त मिश्र निवासी श्याम नगर सामनेर रोड के पास जयपुर और दिलशाद पुत्र शमशाद निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड़ ने उसके साथ लाखों की ठगी की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065